लाखे नगर गणेश पंडाल संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज : भगवान की प्रतिमा से छेड़छाड़, पंडाल में अश्लील एडल्ट गाने पर किया डांस

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रायपुर में पहली कार्रवाई हुई है। आजाद चौक पुलिस ने एक गणेश समिति के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

आरोप कि समिति ने भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर प्रतिमा स्थापित की है और पंडाल में अश्लील हिंदी गाना भी बजाया है। पुलिस ने बताया कि राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमसागर हियाल ने इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेशजी के स्वरूप को बदल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *