
महासमुंद (वनांचल न्यूज़) | महासमुंद जिला मुख्यालय निवास की प्रतिभाशाली छात्राएं मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर ने फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में अध्ययनरत इन छात्राओं को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कॉपीराइट प्राप्त हुआ है।मृणाल विदानी वर्तमान में डीएनए और अन्य जटिल विषयों के साथ मास्टर्स अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं, जबकि ओजल चंद्राकर बैचलर तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि की जानकारी उनके कॉलेज की प्रोफेसर उमैमा अहमद ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनके परिवारों तक पहुंचाई और शुभकामनाएं दीं।विशेष उल्लेखनीय है कि मृणाल विदानी को इससे पूर्व कोसे के धागे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए भी भारत सरकार से कॉपीराइट मिल चुका है।इस सफलता पर स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर तथा प्रेस क्लब रायपुर व महासमुंद परिवार ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।