वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल – राजीव भवन में वीडियो प्रेज़ेंटेशन की विशेष स्क्रीनिंग


रायपुर (वनांचल न्यूज़) | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा राजीव भवन, रायपुर में राहुल गांधी द्वारा उजागर किए गए वोट चोरी प्रकरण पर आधारित विस्तृत वीडियो प्रेज़ेंटेशन की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चल रहे लोकतंत्र विरोधी खेल को देश के सामने उजागर किया

कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, “भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गहरी साठगांठ से लोकतंत्र पर सीधा प्रहार किया जा रहा है। मतदाता सूची में हेराफेरी कर जनता के अधिकारों की लूट की जा रही है, जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।”

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा, “भाजपा का यह कृत्य लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस साजिश का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सकलेन कामदार, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, कनैया अग्रवाल, श्मोहम्मद सिद्दीक, महेन्द्र छाबड़ा, कुमार मेनन, अजय साहू सहित प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *