
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | रजबंधा मैदान के पास बने शहीद स्मारक भवन का संचालन, रखरखाव एवं चैपाटी खोलने के लिये, ठेके पर देने की योजना का वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ द्वारा आज भवन के सामने एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्षन किया गया। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शहीद स्मारक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ के महान नेताओं, नायको और घटनाओं का सम्मान करने के लिये बनाया गया था। इस यादगार को रायपुर नगर पालिक निगम ठेके पर देकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। निगम प्रशासन केवल कमाई करने के उद्देश्य से उक्त भवन को ठेके पर देने की तैयारी कर रही है जो सरासर शहीदों का अपमान करने जैसा है हमारी विरासत जीवित और जीवंत बनी रहें और इसका दुरूपयोग न हो पाये इसलिये एैसे भवनो को निजी हाथों में सौंपने का हम पुरजोर विरोध करते है तथा इस योजना को स्थगित कराने के लिए हम सभी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के लोगो का कहना है कि यह भवन कोई साधारण भवन नहीं है यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतीक है।
इस भवन को फूड प्लाजा बनाने का निर्णय पूरी तरह से गलत एवं असंवेदनषील है। इस योजना के स्थगित होने तक हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे। आज के धरना-प्रदर्षन मे प्रमुख रूप से कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, प्रमोद चौबे, गिरीष दुबे, श्रीकुमार मेनन, कन्हैया अग्रवाल, डाॅ. सुरेष शुक्ला, षिव सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल, अरूण दुबे, अनिरूद्व दुबे, बबीता नत्थनी, के.के. अग्रवाल, पी.आर.अहीर, महेष दुबे प्रवीण दीक्षित आदि उपस्थित थे।