
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नें वर्ष 25 -26 को प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न स्वदेशी मेला के ब्रोसर का विधिवत विमोचन किया और विश्व में छिड़े आर्थिक युद्ध के समय स्वदेशी की आवश्यकता पर बल देते हुवे सफल मेलो की शुभकामनायें दी l
इस वर्ष प्रदेश में आयोजित होने वाले 10 स्वदेशी मेलो में जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगाव, कवर्धा प्रमुख स्थान है l
प्रतिनिधिमण्डल में स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जगदीश पटेल, संभागीय संयोजक बिलासपुर डॉ सुशील श्रीवास्तव, सुब्रत चाकी, सौमित्र गुप्ता, अमरजीत सिंह छाबड़ा, नवीन शर्मा, विवेक बर्धन उपस्थित रहें |