
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | जबलपुर स्थित हितकरिणी डेंटल कालेज के दीक्षांत समारोह में डा. शिवाली सग्गर को भोपाल वि वि के कुलपति के हाथों यूनिवर्सिटी टापर के रूप में सम्मानित किया गया। डा शिवाली
रायपुर/ अम्बिकापुर निवासी श्री सतीश सग्गर एवं अंबिकापुर वि वि मे कार्यरत श्रीमती संगीता सग्गर की सुपुत्री है।
शिवाली हितकरिणी डेंटल कालेज जबलपुर से एम डी एस पी जी की पढाई की है। उन्हे कुलपति के हाथों स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर हितकरिणी कालेज प्रबंधन, फेकल्टी डाक्टर सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। शिवाली को परिवार जन एवं मित्रों की शुभकामना प्राप्त हो रहे हैं।