रायपुर (वनांचल न्यूज़)।प्रवासी दिवस का आयोजन शुक्रवार 9 जनवरी को भारतीय प्रवासी दिवस के अवसर पर प्रवासी छत्तीसगढ़िया बंधुत्व मंच द्वारा एक आयोजन किया जा रहा है, जो शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।इस कार्यक्रम में फिजी गए प्रवासी छत्तीसगढ़िया लोगों के संबंध में एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, साथ ही असमवासी छत्तीसगढ़ी कवि गणपत तेली की कविता संग्रह का भी विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 10 प्रवासी छत्तीसगढ़िया लोगों को प्रवासी मित्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।डॉ रमन सिंह जी के आवास , स्पीकर हाउस शंकर नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत द्वारा किया जाएगा और शशांक शर्मा अध्यक्ष साहित्य अकादमी विशेष अतिथि रहेंगे।

