समाज कल्याण व महिला-बाल विकास की योजनाओं से सशक्त हो रहा छत्तीसगढ़ :- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर (वनांचल न्यूज़)।समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पिछले दो वर्षों में समाज के वंचित, कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए गए हैं। संवाद के ऑडिटोरियम में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के संकल्प के साथ योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं तथा उभयलिंगी व्यक्तियों के पुनर्वास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत 22 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश को डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया गया है। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड, छात्रवृत्ति, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, विवाह प्रोत्साहन योजना तथा विशेष शिक्षण संस्थानों के माध्यम से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक लाखों वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, विधवाओं एवं परित्यक्त महिलाओं को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई गई है। वहीं नशामुक्ति अभियान, उभयलिंगी व्यक्तियों के सशक्तिकरण, वृद्धाश्रम संचालन, मानसिक रोगियों के पुनर्वास तथा सियान हेल्पलाईन जैसी पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को सीधा संबल मिला है।महिला एवं बाल विकास विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 69 लाख से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिला है और अब तक 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की जा चुकी है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ी है और वे पारिवारिक निर्णयों में सशक्त भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 4.81 लाख महिलाओं को 237 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मंत्री ने बताया कि राज्य में कुपोषण के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पूरक पोषण आहार योजना के तहत 19 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से हजारों महिलाओं और बच्चों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई गई है। बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण, फॉस्टर केयर और न्यायिक प्रकरणों के निराकरण में भी राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है।मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन, नई नियुक्तियों, डिजिटल उपस्थिति प्रणाली और ई-भर्ती पोर्टल से विभागीय कार्यप्रणाली मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हजारों बेटियों के विवाह गरिमामय ढंग से संपन्न कराए गए हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज कल्याण और महिला-बाल विकास की योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही है तथा राज्य को एक सशक्त, सुरक्षित और समावेशी प्रदेश बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *