रायपुर (वनांचल न्यूज़) । छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।स्पीकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्र के पहले दिन न तो प्रश्नकाल होगा और न ही ध्यानाकर्षण की कार्यवाही। पहले दिन ‘विजन @2047’ का विस्तृत प्रेजेंटेशन रखा गया है, जिस पर सदन में व्यापक चर्चा होगी।सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर सरकार अपनी आगामी योजनाओं और रोडमैप को प्रस्तुत करेगी। चर्चा के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदन में जवाब देंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू : पहले दिन Vision@2047 पर प्रेजेंटेशन, विकास पर होगी खास चर्चा
