लोकतंत्र की नींव मजबूत करने का अभियान: बसना में SIR बैठक को विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया संबोधित

बसना (वनांचल न्यूज़)। निर्वाचन नामावली के सुदृढ़ीकरण एवं मतदाता जागरूकता को लेकर बसना में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का सशक्त अभियान है। उन्होंने कहा कि शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की पहली और सबसे आवश्यक शर्त है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो युवा हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि घर-घर सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि नाम, उम्र अथवा पते से संबंधित त्रुटियों को सुधारने तथा मृत या स्थानांतरित हो चुके व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने का यह सर्वोत्तम अवसर है, जिससे मतदाता सूची पूरी तरह पारदर्शी और सटीक बन सके। विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मताधिकार के महत्व को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का आह्वान किया।बैठक के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बसना विधानसभा क्षेत्र में SIR अभियान को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. एन. के. अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देव सिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष पिथौरा उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, जनपद सदस्य एवं प्रतिनिधि पुरुषोत्तम धृतलहरे, गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष नरहरी पोर्ते, पूर्व अध्यक्ष माधव साव, नवीन साव, बड़ी संख्या में ग्रामीण, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *