रायपुर (वनांचल न्यूज़) | रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने धान खरीदी में व्यवधान पैदा करने पर सहकारी समितियों द्वारा संचालित 250 राशन दुकानों को निरस्त कर पंचायतों को दे दिया है। हड़ताली समिति प्रबंधकों को यह बड़ा झटका होगा।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम रायपुर ने जारी आदेश में लिखा है विकासखण्ड धरसींवा स्थित ग्राम पंचायत परसतराई में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकान 442001003 के संचालनकर्ता सेवा सहकारी समिति धरसींवा द्वारा बीते 15 दिनों से बिना किसी कारण दुकान बंद रखा जाना पाया गया। जिससे राशनकार्डधारियो को समय पर खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक का उक्त कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंड़िका 5 (24), 11, 12(3), 15, 16 का स्पष्ट उल्लंघन है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दण्डनीय है।
