BREAKING NEWS :- रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ बड़ा एक्शन, प्रशासन ने कुर्क किया आलीशान मकान

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | राजधानी रायपुर के सूदखोर भाइयों वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के साम्राज्य पर प्रशासन की कार्रवाई का डंडा चल गया है। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अधिकारियों ने रायपुर के भाटागांव में स्थित उनके आलीशान मकान को कुर्क कर दिया है, अब इस प्रॉपर्टी पर जिला प्रशासन का कंट्रोल होगा।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के इन बहुचर्चित भाइयों पर सूदखोरी, मारपीट, धमकाना, हथियारों का अवैध इस्तेमाल ऐसे कई तमाम मामलों के आरोप हैं। इन मामलों में फरार आरोपी तोमर बंधुओं पर प्रशासन का एक्शन देखने को मिला। रायपुर के एसडीएम नंदकुमार चौबे, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, अतिरिक्त तहसीलदार राकेश देवांगन, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार परमार की टीम तोमर भाइयों के घर पहुंची। रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि यहां 1500-1500 स्क्वायर फीट की दो प्रॉपर्टी प्रशासन ने कुर्क कर दी है। एक लाल लकीर खींचकर प्रशासन के अधिकारियों ने संपत्ति पर मार्किंग की और इसके बाद यहां कुर्की का पोस्टर चिपका दिया।

इसके पहले वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की पत्नियां, इनके कुछ रिश्तेदार और कामकाज संभालने वाले चार पुरुष सहयोगी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं। लगभग दो महीनो से फरार चल रहे तोमर बंधु अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनके घर की दीवारों पर चिपकाई गई कई नोटिस के बावजूद तोमर पेश नहीं हुए। इस वजह से संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर में तोमर परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर और भी कुछ जगहों पर संपत्तियां हैं जिसे चिन्हांकित करने का काम प्रशासन कर रहा है। अदालत के निर्देश के बाद बाकी प्रॉपर्टीज भी कुर्क की जा सकती हैं।

00 कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्क हुई संपत्ति

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि “पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ राजधानी के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में छह अलग-अलग मामले दर्ज हैं। 18 अगस्त तक रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन दोनों भाई अब तक कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *