बिलासपुर (वनांचल न्यूज़)। ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा आयोजित समस्त ब्राह्मण युवक–युवती वैवाहिक परिचय महासम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन सिद्धि मुस्कान भवन, अशोक नगर, सरकंडा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी समाज के परिवार शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने समाज के युवाओं को व्यापार एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को केवल सरकारी नौकरी तक सीमित न रहते हुए आत्मनिर्भरता का मार्ग अपनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रवीण झा ने भी युवाओं को स्व-रोजगार की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। सेवानिवृत्त वन अधिकारी एस. डी. बड़गैया ने आगामी दिनों में ब्राह्मण उद्यमियों का एक विशेष सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की।

ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महासम्मेलन का यह आठवां वर्ष है। इस वर्ष 52 रिश्तों में सहमति बनी, जबकि 400 से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों एवं कनाडा–टोरंटो, न्यूज़ीलैंड से भी पंजीयन प्राप्त हुए, जिससे आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है।

कार्यक्रम का संचालन सस्मिता शर्मा एवं रविन्द्र उपाध्याय ने किया। अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारियों एवं महिला विंग का विशेष योगदान रहा।
