बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती श्रद्धा, एकता और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न

“मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी समाज के लिए पथप्रदर्शक : मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत कोसरिया

रायपुर (वनांचल न्यूज़)।बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के समीप मैदान में किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।कार्यक्रम में पंथी नृत्य, शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। बड़ी संख्या में समाजजन एवं कॉलोनीवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत कोसरिया उपस्थित रहे। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि समाज की चेतना थे। उनका “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी सामाजिक न्याय, समानता और मानव गरिमा का आधार है। उन्होंने समाज की एकता और विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया तथा बाबा की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्य अतिथि कोसरिया ने युवाओं से नशे से दूर रहने, शिक्षा को जीवन का आधार बनाने तथा महिलाओं को समान अवसर और सम्मान देने का आह्वान किया।साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग को केवल जयंती तक सीमित न रखते हुए, उसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोसरिया ने बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों द्वारा आयोजित इस एकजुट और अनुशासित आयोजन की सराहना करते हुए इसे बाबा के संदेशों का जीवंत उदाहरण बताया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्रीन्स विले सोसाइटी के अध्यक्ष देवता दीन दुबे ने बाबा गुरु घासीदास जी के सात सिद्धांतों एवं 42 अमृतवाणियों को आज के समाज के लिए अनुकरणीय बताया।रोजवुड कॉलोनी के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दास वैष्णव एवं ग्रीन्स विले सोसाइटी के पदाधिकारी राजेश सिंह ने बाबा के मनखे-मनखे एक समान के संदेश को विस्तार से रखते हुए सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान सत्य के प्रकाश पंथी पार्टी, भैंसमुड़ा तथा गुरुबाबा बालक दास पंथी पार्टी, हल्दी द्वारा प्रस्तुत आकर्षक पंथी नृत्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

जय सतनाम के जयकारों के साथ श्वेत ध्वजवाहकों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों ने बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, मानवता और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर सतनाम सेवा समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी केसंरक्षक विजय शंकर टंडन,अध्यक्ष मेघनाथ रात्रें,उपाध्यक्ष धनेश घृतलहरे,कोषाध्यक्ष डॉ. संजय लहरे,सह-कोषाध्यक्ष संजय कोसले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।साथ ही ग्राम पंचायत बोरियाकला के उप सरपंच भागीरथी पांडे, डॉ. कविता कोसरिया, श्रीमती रेखा नाग सहित आयोजन समिति के सदस्य अशोक चंदेल, डॉ. देवादास चतुर्वेदी, भुवन पूरेना, मुकेश लहरे, कमल खांडे, शिवा कोसले, धनसाय जांगड़े, रामबाबू लहरे, हरविंदर पटेला, एवन मारकंडे, पुरुषोत्तम जांगड़े, पन्नालाल भास्कर, कुलदीप बंजारे, सुरजीत सिंह, मनोज, राजेंद्र, युगल, उमेश, मधु, पुष्पेंद्र, सुमन, मनीराम, विनोद, दुर्गा, नरेंद्र, राहुल, प्रशांत, देवचरण, पंकज कुर्रे, सत्येंद्र खूंटे , प्रवीण कृष्ण सहाय, नवीन कृष्ण सहाय एवं रणवीर खंडेलवाल सहित समाज और कॉलोनी के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संजय लहरे द्वारा कुशलता, सधे हुए शब्दों एवं गरिमापूर्ण अंदाज़ में किया गया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *