रायपुर (वनांचल न्यूज़)। विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार शाम को लंबे समय बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। उनके आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। डॉ. सिंह ने यहां संगठन मंत्री पवन साय समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात की। भाजपा कार्यालय में आयोजित इस अनौपचारिक बैठक में डॉ. रमन सिंह ने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “संगठन के दौर में जब हम सब मिलकर काम करते थे, तब शाम के समय यहां बैठकर मुर्रा खाने का अपना ही आनंद था। आज वही स्वाद फिर से उस दौर की यादें लौटा लाया।”इस दौरान संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। डॉ. रमन सिंह ने सभी से प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों और जनसंपर्क अभियानों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इसकी असली ताकत इसका संगठन और अनुशासन है। बैठक का माहौल पूरी तरह पारिवारिक और सौहार्दपूर्ण रहा। कई पुराने कार्यकर्ताओं ने भी उस दौर की यादें साझा कीं जब पार्टी का संगठन अपने शुरुआती चरण में था और सभी नेता मिलजुलकर आम जनता के बीच काम करते थे। कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि डॉ. सिंह का यह दौरा भले ही औपचारिक न था, लेकिन इससे सभी में एक नया उत्साह और जोश देखने को मिला। उनके सहज व्यवहार और आत्मीय संवाद ने पार्टीजनों के बीच पुराने रिश्तों को फिर से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सिंह ने कहा कि “भाजपा की ताकत केवल चुनावी राजनीति में नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के समर्पण और संगठन की एकजुटता में है। यही भावना हमें आने वाले समय में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
