
00 छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती अवसर पर डॉ. रमन सिंह की विशेष भेंटवार्ता, 12 सितंबर को आकाशवाणी रायपुर पर होगा प्रसारण
रायपुर (वनांचल न्यूज) | छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की एक विशेष भेंटवार्ता का रिकॉर्डिंग सत्र आज आकाशवाणी केंद्र, रायपुर में संपन्न हुआ।इस भेंटवार्ता में डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 वर्ष की गौरवमयी यात्रा, लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता तथा विधानसभा की कार्यप्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए और प्रश्नों के उत्तर दिए।इस विशेष संवाद का संचालन आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार ने किया। यह भेंटवार्ता 12 सितंबर 2025, प्रातः 8:30 बजे आकाशवाणी रायपुर केंद्र से प्रसारित किया जाएगा।