नवापारा राजिम (वनांचल न्यूज़)। अंचल के प्रतिष्ठित सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, नवापारा (राजिम) में कला संकाय के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवीन कला परिषद का गठन किया गया। उक्त परिषद का गठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया।कला परिषद के गठन का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में समुचे बौद्धिक, शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास हो सके और वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस परिषद के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने अंदर की छुपीं हुईं प्रतिभाओं को निखारने और क्षमताओं को जानने का मौका मिलेगा।विद्यार्थियों में दिपेश सेन को अध्यक्ष, साहिल सोनी को उपाध्यक्ष, वैभव देवांगन को सचिव, तनुजा भगत को सह सचिव व कार्यकारणी सदस्य के रूप में अंजली देवांगन, अंकुश राजपूत, नंदिनी साहू, माधुरी देवांगन, समीर घिडोड़े, धनेश्वरी साहू, पुष्पराज निषाद, खिलेश्वरी निषाद, कौशल साहू, उमेश मरकाम को बनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सी.एल. साहू, प्रो. जे.एल. गायकवाड़, प्रो. रवि प्रकाश कोठारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
