“युवा रत्न सम्मान” वर्ष 2025-26 हेतु 5 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए “युवा रत्न सम्मान” हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा यह सम्मान उन युवाओं और स्वैच्छिक संगठनों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास द्वारा समाज में विशेष योगदान दिया है।योजनांतर्गत व्यक्तियों, संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान हेतु आवेदन दिनांक 5 दिसम्बर 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं। योजना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसे असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य के लिए 1 युवा एवं 1 स्वैच्छिक संगठन को कमशः 2.5 लाख रुपए और 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सामाजिक सेवा, साहित्य, उद्योग एवं व्यापार, शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बाल विकास (केवल महिलाओं के लिए), मीडिया, स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन, कला एवं संगीत एवं लोककला के क्षेत्र में 1 युवा को 1 लाख रुपए की नकद राशि, एक सम्मान पत्र, पदक और शॉल दिया जाएगा।आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 15 वर्ष और 31 मार्च 2026 तक अधिकतम 29 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति एवं संगठन अपने आवेदन 5 दिसंबर 2025 तक सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय, जिला रायपुर में जमा कर सकते हैं।

योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन के लिए आवेदक वरिष्ठ प्रशिक्षक टी.एन. रेड्डी (मो. 9424214947) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *