68 वर्षों से विश्वास, शुद्धता और शानदार डिजाइनों की पहचान बना अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स

रायपुर (वनांचल न्यूज) | धनतेरस और दीपावली पर अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स प्रा. लि. द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अद्वितीय आभूषणों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है। सिटी कोतवाली स्थित एटी पैलेस में संचालित एटी ज्वेलर्स में इस वर्ष का दिवाली कलेक्शन परंपरा और आधुनिकता का ऐसा संगम है, जो हर आयु वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यहां उपलब्ध स्वर्ण एवं हीरे के आभूषणों की डिजाइन न केवल त्योहारों की रौनक बढ़ाती है, बल्कि हर शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति को खास बना देती है।वहीं दूसरी ओर धनतेरस और दीपोत्सव पर अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए खुशियों से झिलमिलाता ऑफर लाया है। एसबी बाय एटी, सदर बाजार स्थित फ्लैगशिप स्टोर पर फेस्टिवल ऑफ स्पार्कल ऑफर के तहत 40 ग्राम या उससे अधिक की खरीद पर ग्राहकों को नेचुरल डायमंड रिंग मुफ्त दी जा ‘ रही है। यह ऑफर 18 अक्टूबर धनतेरस तक मान्य रहेगा। शोरूम के डायरेक्टर शांतिलाल बरडिया ने बताया कि 68 वर्षों से विश्वास, शुद्धता और शानदार डिजाइनों की पहचान बना यह प्रतिष्ठान आज भी अपनी परंपरा को गर्व से निभा रहा है। यहां गोल्ड, डायमंड, राजवाड़ा और पोल्की ज्वेलरी के ऐसे नायाब कलेक्शन उपलब्ध है जो हर लुक को रॉयल टच देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *