नारायणपुर (वनांचल न्यूज़)। दिनांक 12 जनवरी को शाम 4 बजे से नारायणपुर के अंतागढ़ रोड स्थित बैनर्जी पैलेस में वेषभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति और संस्कार की भावना उत्पन्न करना है।कार्यक्रम का आयोजन बैनर्जी पैलेस द्वारा कराया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी
प्रतियोगिता में सहभागिता पूर्णतः निःशुल्क है , एवं प्रतिभागियों की सूची दिनांक 9 जनवरी तक करना आवश्यक होगा इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते है,वेषभूषा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी एवं प्रत्येक प्रतिभागी के साथ एक शिक्षक अथवा अभिभावक का होना आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कारों का भी वितरण किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 5001 रूपए,द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए,तृतीय पुरस्कार 2001 रुपए का वितरण किया जाएगा,एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
