*खरसिया नगर में चल रही उल्टी परंपरा*
खरसिया (वनांचल न्यूज) विकास ज्योति अग्रवाल | खरसिया नगर में इन दिनों एक अजीब ही प्रथा का चलन बढ़ गया है, जिसमे नियम विरुद्ध कार्य करने की होड़ मची हुई है। ऐसी ही एक और प्रथा का चलन मीना बाजार के शुभारंभ के रूप में नगरवासियों को फिर देखने को मिला जब मीना बाजार शुरू होने के एक दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के हाथों उसका उद्धघाटन करा दिया गया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि और दशहरा मेला के पर्व पर नगर के टाउन हॉल मैदान में मीना बाजार के रूप में न्यू डिज्नी लैंड मेला लगाया गया गया है जिसमे अनेक प्रकार के झूले तथा दुकानें लगाई गई है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष मीना बाजार का विधिवत शुभारम्भ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाता है जिसके बाद मीना बाजार प्रारम्भ किया जाता है किंतु इस वर्ष मीना बाजार संचालक के द्वारा मीना बाजार का विधिवत उद्घाटन कराये बगैर मीना बाजार प्रारम्भ कर दिया गया और मजे की बात यह है कि प्रारम्भ होने के 1 दिन बाद ही नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से उसका उद्घाटन भी करा दिया गया। उक्त घटना की नगर भर में चर्चा है तथा नगरवासी यह कहते देखे जा रहे हैं कि अगर संचालक को मेला चालू करने की इतनी जल्दी थी तो 1 दिन पहले उद्घाटन करा लेते , यूँ मेला के चालू होने के बाद उद्घाटन कराकर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को उपहास का पात्र क्यों बनाया गया वहीं नगर में यह चर्चा भी आम है इन दिनों नगर पालिका में उल्टी प्रथा चल रही है जैसे काम कराने के बाद टेंडर लगाया जा रहा है वैसे ही संचालक के द्वारा मेला शुरू करने के बाद उद्घाटन भी करा लिया गया।
