
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिले में संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत आज अपर कलेक्टर मनीष मिश्रा ने अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र बिरगांव के नन्हें बच्चों के साथ मनाया।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने बच्चों के साथ केक काटा और न्योता भोज के माध्यम से उन्हें स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार परोसा। बच्चों को फल, मिठाई एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। श्री मिश्रा ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान से बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। इस पहल ने मेरे जन्मदिन को एक यादगार और मानवीय अनुभव में बदल दिया।”