
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रायपुर महानगर द्वारा मंगलवार को शहीद स्मारक भवन में “नवदीप छात्र सम्मान समारोह एवं विशेष करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रायपुर जिले के 60 से अधिक विद्यालयों से लगभग 650 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। साथ ही एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी भिलाई के निदेशक डॉ. राजीव प्रकाश उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को करियर मार्गदर्शन देते हुए कहा :- “आईआईटी जैसे संस्थान सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुले हैं। अगर संकल्प और परिश्रम हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।” विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक टोपलाल वर्मा ने छात्रों को जीवन के ‘पंच परिवर्तन’ (शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक) पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी ने नई शिक्षा नीति (NEP) की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा :- “एनईपी विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक, बल्कि नैतिक, कौशल आधारित और व्यावसायिक दृष्टि से भी संपूर्ण विकास का अवसर देती है।”

छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा जी ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा “सोना जितना तपता है, उतना ही अधिक निखरता है। विद्यार्थी जीवन में कठिनाइयों का सामना ही चरित्र निर्माण की नींव है।”
रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने ABVP की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा — “अभावों से समाधान तक की यात्रा में ABVP हमेशा विद्यार्थियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।” कार्यक्रम के दौरान रायपुर जिले के तीन टॉप छात्र-छात्राएं — पल्लवी वर्मा, कृष्ण पंजवानी और कृति यादव — का सम्मान किया गया। साथ ही प्रदेश स्तर के बोर्ड टॉपर्स, खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, तथा एनसीसी/एनएसएस में विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन रायपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. अनुज शुक्ला जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने ABVP की छात्रोन्मुख कार्यशैली और समाज निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला | अंत में वंदे मातरम् गीत के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में समारोह का समापन हुआ।