विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर खोखोंपारा सीएचसी में जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया : CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी हुए शामिल

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोंपारा में वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजर वार के मार्गदर्शन में, नोडल अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस का मुख्य कारण अत्यधिक शराब सेवन और नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर होता है। उन्होंने लोगों से एल्कोहॉल और जंक फूड से बचने की सलाह दी।

हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षणों में :- बुखार, थकान, भूख कम लगना, उल्टी, त्वचा में खुजली, गहरे रंग का पेशाब एवं शरीर में दर्द शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी वायरस असुरक्षित इंजेक्शन, संक्रमित सुई, गोदना, कान-नाक छिदवाने, असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित रक्त के संपर्क से फैलते हैं।00 बचाव हेतु सुझाव :- इंजेक्शन और रेजर ब्लेड का केवल एक बार प्रयोग करें।रक्त केवल पंजीकृत ब्लड बैंक से प्राप्त करें।नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी की खुराक अनिवार्य रूप से दें।हेपेटाइटिस पॉजिटिव माताओं के नवजात को 24 घंटे के भीतर HBIG और हेपेटाइटिस बी वैक्सीन देना जरूरी है।

डॉ. विमल किशोर राय ने बताया कि जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में हेपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क जांच, परामर्श, इलाज और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।कार्यक्रम के दौरान खोखोंपारा क्षेत्र की सभी मितानिन बहनों की जांच की गई तथा उन्हें हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया।इस अवसर पर अस्पताल का समस्त स्टाफ एवं आईडीएसपी डाटा मैनेजर श्री अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहे। इसी तरह जिले के सभी ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में भी मितानिनों का टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *