रायपुर (वनांचल न्यूज़)। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 के अंतर्गत आज शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। कुल 784 मतदाताओं में से 637 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित था।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर पत्रकारों में उत्साह देखा गया। मतदान के पश्चात चुनाव परिणाम रात 8 बजे तक घोषित किए जाने की संभावना है। परिणामों के साथ ही रायपुर प्रेस क्लब को नया अध्यक्ष मिलेगा।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर पत्रकार साथियों में सकारात्मक अपेक्षाएं जताई जा रही हैं। पत्रकारों का मानना है कि आगामी कार्यकाल में प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के लिए आवास, सुरक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण एवं सम्मान से जुड़े मुद्दों पर ठोस पहल की जाएगी। साथ ही प्रेस क्लब के मूलभूत संसाधनों को पत्रकारों के अधिकार के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रभावी कार्य होने की उम्मीद है।
