रायपुर (वनांचल न्यूज़)। युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), रायपुर द्वारा 400 मीटर लंबे विशाल तिरंगे के साथ एक भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में 1000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गायन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ साइंस कॉलेज, रायपुर से हुआ, जो अनुपम गार्डन, डागरिया होते हुए लाखे नगर चौक में भव्य रूप से संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. श्वेता वासनिक (प्राचार्य, रायपुर कॉन्वेंट) ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 400 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यह यात्रा अपने आप में ऐतिहासिक है।

स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सेवा एवं चरित्र निर्माण की भावना को सशक्त करते हैं। ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन ने प्रत्येक नागरिक के हृदय में देशभक्ति का भाव जागृत किया है।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित आशीष सिन्हा (रायपुर महानगर सह मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने कहा कि अभाविप द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह यात्रा युवाओं की शक्ति, संकल्प और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। इस वर्ष 400 मीटर लंबे तिरंगे के साथ हजारों विद्यार्थियों की सहभागिता यह दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं को डिजिटल लत से मुक्त कर सक्रिय एवं संतुलित जीवनशैली की ओर प्रेरित करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’का शुभारंभ किया गया है। रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान इस अभियान का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री प्रथम राव फुटाने एवं रायपुर महानगर मंत्री सुजल गुप्ता सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सेवा, कर्तव्यबोध एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित यह तिरंगा यात्रा एबीवीपी रायपुर द्वारा युवाशक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में संगठित करने का एक सशक्त एवं प्रेरणादायी प्रयास रही।

