00 आमजनों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील
रायपुर (वनांचल न्यूज़)। सातपाखर एनिकट क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही स्पष्ट और प्रमुख स्थानों पर चेतावनी सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्डों पर “एनिकट क्षेत्र में प्रवेश निषेध”, “गहरे पानी का खतरा” तथा “नहाना एवं तैरना मना है” जैसे निर्देश स्पष्ट रूप से अंकित हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव किया जा सके।
इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर एनिकट क्षेत्र में जाने से बचने की अपील करते हुए लोगों को सतर्क भी किया जाता रहा है। बावजूद इसके, कुछ लोग सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर लेते हैं, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ सामने आती हैं।
कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग क्रमांक-1, रायपुर ने बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रशासन सतत प्रयास कर रहा है। चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ-साथ जागरूकता के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और एनिकट क्षेत्र में प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि हाल की घटना अत्यंत पीड़ादायक है और इससे सबक लेते हुए नागरिकों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
प्रशासन ने पुनः आमजन से अपील की है कि वे एनिकट क्षेत्र में न जाएँ, सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी भी संभावित खतरे से स्वयं एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
