रायपुर (वनांचल न्यूज)।जिले में शासकीय कर्मचारियों के जन्मदिन अब केवल व्यक्तिगत उत्सव तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि वे समाज सेवा का सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एवं न्योता भोज के अंतर्गत संचालित “प्रोजेक्ट आओं बांटें खुशियां” का उद्देश्य खुशियों को समाज के साथ साझा करना है। इस पहल को शासकीय कर्मचारी पूरे उत्साह और संवेदनशीलता के साथ अपना रहे हैं।इसी कड़ी में आज आर.ई.एस. विभाग की प्रभारी सहायक अभियंता श्रीमती वर्षा सिंह ने अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02, सड्डू में बच्चों के साथ मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा तथा उन्हें पुलाव, पूरी और चने की सब्जी खिलाया।श्रीमती वर्षा सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना उनके लिए एक सुखद और भावनात्मक अनुभव रहा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर उन्हें विशेष खुशी मिली। उन्होंने इस जनहितकारी पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।“प्रोजेक्ट आओं बांटें खुशियां” के माध्यम से शासकीय कर्मचारी न केवल बच्चों के साथ खुशियां बांट रहे हैं, बल्कि सामाजिक सेवा भाव को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
