प्रशासन–मीडिया समन्वय पर जोर, नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता जैन से छग जर्नलिस्ट यूनियन की भेंट

नारायणपुर के विकास को नई दिशा देने कलेक्टर नम्रता जैन से पत्रकारों की सार्थक चर्चा

नारायणपुर (वनांचल न्यूज़)। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन से सौजन्य भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर यूनियन की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं।भेंट के दौरान जिले के सर्वांगीण विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय को लेकर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा हुई।कलेक्टर श्रीमती जैन ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि जिले के दूरस्थ एवं आदिवासी अंचलों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने पारदर्शी प्रशासन और जनसंवाद को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।पत्रकारों ने भी जिले के विकास में रचनात्मक सहयोग और सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से संभागध्यक्ष डॉ. अभिषेक बेनर्जी, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि साहू संजय नंदी, जिला महासचिव रोशन ठाकुर डे नारायण सिंह बघेल,हरिया सोनी, संतनाथ उसेंडी,अविनाश देवांगन आकाश जैन, ब्रिज मानिकपुरी, तेंनसिंह ठाकुर, सुरेश सोनी, संतोष साहू, अनुज जोशी, मुकेश सिंह, सूरज सरकार, दिनेश रजक, कमलापति मिश्र, सुखमण कचलाम, बोधन नाग, किशोर आर्य, लच्छू कोर्राम, कुशल जैन, टेटकू साहू विशेष रूप से उपस्थित थे,कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।मीडिया के सकारात्मक सहयोग से ही वास्तविक विकास संभव-डॉ बेनर्जी इस मौके पर डॉ. अभिषेक बेनर्जी (वरिष्ठ पत्रकार) ने कहा कि “नारायणपुर जैसे संवेदनशील एवं आदिवासी बहुल जिले में पारदर्शी प्रशासन और मीडिया के सकारात्मक सहयोग से ही वास्तविक विकास संभव है। हमें विश्वास है कि कलेक्टर नम्रता जैन के नेतृत्व में जिला विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *