नालंदा परिसर में युवाओं से मिले वित्तमंत्री ओपी चौधरी

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज रायपुर स्थित नालंदा परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इसके साथ ही उन्होंने परिसर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। नालंदा परिसर अब केवल शिक्षा का केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिस विजन और सोच के साथ इस परिसर की नींव रखी गई थी, आज उसे सफल होते देख हृदय गर्व और संतोष से अभिभूत है। उन्होंने परिसर में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और विद्यार्थियों के लिए और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।ओपी चौधरी ने कहा कि युवा समाज का सबसे बड़ा पूंजी है। उनकी सही दिशा में मार्गदर्शन और उचित संसाधनों का मिलना अत्यंत आवश्यक है। नालंदा परिसर जैसी संस्थाएँ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और समय प्रबंधन जैसी क्षमताओं का विकास भी करना चाहिए। इस दौरान वित्तमंत्री ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारी के तरीके, अध्ययन सामग्री और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के लिए बनाए गए ऐसे शिक्षा केन्द्रों में सभी विद्यार्थियों को समान अवसर मिले और उन्हें आधुनिक संसाधनों के साथ प्रशिक्षित किया जाए।नालंदा परिसर के प्रबंधन और शिक्षकों ने भी वित्तमंत्री को परिसर की व्यवस्थाओं, उपलब्ध संसाधनों और विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी दी। वित्तमंत्री ने परिसर में विद्यार्थियों के लिए और बेहतर सुविधाओं, पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने भी वित्तमंत्री से उनकी तैयारी से संबंधित सुझाव और सहायता मांगी। ओपी चौधरी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस तरह के शिक्षा केंद्रों को लगातार मजबूत और विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक बनाने का कार्य करती रहेगी। नालंदा परिसर में वित्तमंत्री का यह दौरा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *