रायपुर (वनांचल न्यूज़)। नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर आज जोन-8 की टीम ने रायपुरा, अग्रोहा कॉलोनी स्थित 2050 हेल्थ केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल वेस्ट को सामान्य सूखे-गीले कचरे के साथ ब्लैक पॉलीथिन में मिलाकर देने की गंभीर लापरवाही पाई गई।ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन होने पर जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने तत्काल नोटिस जारी कर हॉस्पिटल पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया। टीम में कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन तथा स्वच्छता निरीक्षक रितेश उपस्थित रहे।जोन कमिश्नर ने हॉस्पिटल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में मेडिकल वेस्ट का उचित एवं सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करें। नियमों का दोबारा उल्लंघन पाए जाने पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।नगर निगम ने सभी अस्पतालों और संस्थानों को भी चेतावनी दी है कि मेडिकल वेस्ट का गलत निपटान गंभीर अपराध है और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2050 हेल्थ केयर हॉस्पिटल को 10,000 रुपये का जुर्माना : जोन आयुक्त राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
