खरसिया (वनांचल न्यूज़)। नेशनल हाईवे 49 चौड़ा चौक के पास ‘ब्लैक स्पॉट’ प्वाइंट पर बस-ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत से 1 की मौत हो गई और 10 यात्रियों के घायल होने का समाचार मिला है वही ट्रेलर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । बस में लगभग 40 यात्री सवार थे भिड़ंत की वजह से बस छतिग्रस्त हो गई है।एनएच-49 चोढ़ा चौक में आज मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें खरसिया से धरमजयगढ़ की ओर जा रही सद्भावना यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 8 से 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल टीआई राजेश जांगड़े के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया। वही एसडीएम प्रवीण तिवारी, तहसीलदार मोनाल साय, नायाब तहसीलदार काजल अग्रवाल ने सिविल अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। हादसे के बाद एक युवक को रायगढ़ रिफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई जिसका नाम मो. अनीश पठानपारा खरसिया का निवासी है। खरसिया विधायक उमेश पटेल भी सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
बस ट्रेलर की भिड़ंत से 1 युवक की मौत, 10 यात्री हुए घायल
