तिल्दा-नेवरा (वनांचल न्यूज़) | प्रदेश में मदिरा दुकानों में पारदर्शिता और व्यवस्थित विक्रय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आबकारी विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में प्रभावी रूप से पालन किया जा रहा है। आबकारी वृत्त तिल्दा-नेवरा अधिकारी श्रीमती मेधा मिश्रा चौबे ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं प्रभारी उपयुक्त आबकारी राजेश शर्मा के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी दुकानों में शराब का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर और मात्राओं में ही किया जा रहा है।राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति एवं उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कई ब्रांडों के दामों में कमी तथा बिक्री मात्रा में समुचित सुधार किया गया है। हालांकि वर्तमान में देशी मदिरा मसाला ‘शोले’ सहित कुछ ब्रांडों की मांग के अनुरूप उपलब्धता नहीं है, परंतु विभाग द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है और जल्द ही सभी ब्रांडों की सप्लाई सुचारु की जाएगी।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दुकानों को केवल किसी एक लोकप्रिय ब्रांड पर निर्भर न रहकर उपलब्ध सभी ब्रांडों की बिक्री को बढ़ावा देना होगा।इधर, अवैध शराब विक्रय और ओवररेटिंग पर विभाग लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए है। सुश्री मिश्रा ने बताया कि सभी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी निरंतर की जा रही है। शिकायत मिलने पर निरीक्षण दल तत्काल कार्रवाई करता है।संबंधित कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि मई से 10 नवंबर तक कुल 132.54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, कई आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुआ, ओवररेटिंग के 5 मामलों में कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है।
स्थानीय क्षेत्र में श्रीमती मेधा मिश्रा चौबे की पदस्थापना के बाद से अवैध शराब कारोबारियों पर विभागीय शिकंजा और मजबूत हुआ है। बढ़ती कार्रवाई से क्षेत्र में शराब विक्रय व्यवस्था में अनुशासन, पारदर्शिता और नियंत्रण की स्थिति दिखाई देने लगी है।
आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री, ओवररेटिंग या नियम विरुद्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
