रायपुर (वनांचल न्यूज़)। करोड़ों की अवैध वसूली, मारपीट, हथियारबंद गुंडागर्दी और आर्म्स एक्ट के खूंखार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में दबोच लिया! छह महीने से फरार चल रहे इस ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ की गिरफ्तारी ने अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर तक छापेमारी कर इस शातिर को जाल में फंसाया।आरोपी पर लगे गंभीर आरोपों की लंबी लिस्ट:थाना तेलीबांधा: अपराध क्र. 332/2025 – धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी.एन.एस. (मारपीट, धमकी, आपराधिक साजिश)।थाना पुरानी बस्ती: अपराध क्र. 229/25 – धारा 25 आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखना)। अपराध क्र. 230/25 – धारा 308(2), 111(1) भा.न्या.स., धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम (हत्या का प्रयास, अवैध वसूली)।करोड़ों की लूट: ‘विस्टों फाइनेंस’ नामक फर्जी ग्रुप बनाकर व्यापारियों से जबरन वसूली। हिसाब-किताब की पुख्ता डिटेल्स पुलिस के हाथ लगीं!पहले भी बरामदगी: आरोपी के घर से अवैध हथियार जप्त किए जा चुके हैं।पुलिस का मास्टरस्ट्रोक ऑपरेशन:दो भाई – वीरेन्द्र उर्फ रूबी और रोहित सिंह तोमर – घटना के बाद से फरार थे। ये शातिर किसी डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और लोकेशन बार-बार बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। लेकिन एसएसपी रायपुर के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम्स ने कमाल कर दिखाया:टीमों की तैनाती: राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर में छापे।खुफिया रेकी: ग्वालियर में रूबी को लोकेट कर घेराबंदी, फिर धर दबोचा!ईनाम की घोषणा: दोनों भाइयों पर नकद इनाम। संपत्ति चिन्हांकन कर कुर्की की कार्रवाई तेज।गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी (पिता स्व. ओमप्रकाश तोमर, निवासी सांई विला, भाठागांव, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर) से गहन पूछताछ जारी। उसका भाई रोहित तोमर अभी फरार, लेकिन पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छत्तीसगढ़ से बाहर तक दबिशें दे रही हैं
पुलिस का धमाकेदार एक्शन: 6 महीने से फरार ‘वसूली किंग’ वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी ग्वालियर से गिरफ्तार
