छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :- उप मुख्यमंत्री अरुण साव

00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह का करेंगे शुभारंभ, 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

00 राज्योत्सव को लेकर प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल, मोदी जी को सुनने गांव और शहरों से पहुंचेंगे लाखों लोग : डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वीवीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने की घटना अत्यंत निंदनीय है। इस संबंध में सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान प्रदेश की अस्मिता और जनभावनाओं पर आघात है। सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

00 प्रधानमंत्री मोदी जी छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह का करेंगे शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नवा रायपुर आगमन होगा। वे रजत जयंती सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 1 नवम्बर को नवा रायपुर में आयोजित पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सत्य साईं हॉस्पिटल और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी नवीन विधानसभा भवन तथा ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण कर राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

श्री साव ने कहा कि, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि, राज्योत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल है। गांव और शहरों से लाखों की संख्या में लोग पीएम मोदी जी को सुनने और राज्योत्सव में शामिल होने के लिए नवा रायपुर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *