स्वच्छता पखवाडा के पांचवें दिन “स्वच्छ रेलगाड़ी” थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में आयोजित किए गए स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियां

रायपुर (वनांचल न्यूज) | भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन एक निर्धारित थीम के तहत स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य रेलवे परिसरों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ावा देना है।इसी क्रम में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को “स्वच्छ रेलगाड़ी” थीम पर मंडल के अंतर्गत सभी छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर एक सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के नामित अधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण मुहैया कराने के लिये रेलवे कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा मिलकर गहन साफ-सफाई अभियान चलाया गया । कार्यशालाओं, शेडों और डिपो सहित मंडल अधिकारियों के लिए ट्रेन वार निरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। निरीक्षण/श्रमदान के दौरान स्वच्छ रेलगाड़ी सुनिश्चित की गईसभी ओबीएचएस ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम द्वारा स्टेशन पर चिन्हित विशेष ट्रेन का गहन निरीक्षण किया गया। यात्रियों से फीडबैक प्राप्त किया गया। इस अभियान के दौरान सभी छोटे एवं मध्यम स्टेशनों के परिसरों, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई गई | स्टेशन परिसरों में कचरे के पृथक्करण हेतु गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए तथा सभी को उनके उचित उपयोग की जानकारी दी गई। वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता को बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने हेतु निरंतर संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, शौचालयों, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की विशेष साफ-सफाई तथा कचरों का निष्पादन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *