आजीविका मिशन में जुड़ी महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

रायपुर (वनांचल न्यूज)| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को डिजिटली सक्षम बनाने हेतु फ्लिपकार्ट द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन/ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फ्लिपकार्ट के डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स, फ्लिपकार्ट समर्थ) गिरीश नायर ने महिलाओं को मार्केटप्लेस से जुड़ने, लिस्टिंग, पैकेजिंग, पिकअप और रिटर्न सहित अन्य प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।खास बात यह रही कि रायपुर की बिहान समूह जोरन की महिला उद्यमी श्रीमती विनीता पाठक को फ्लिपकार्ट के COO रजनीश कुमार की उपस्थिति में मार्केटप्लेस में शामिल किया गया। अब विनीता दीदी स्थानीय बाजार से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पाद बेच सकेंगी। यह छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है। जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *