रायपुर (वनांचल न्यूज)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक (वित्त) यशोभद्र जैन को सेवाभवन मुख्यालय डंगनिया में सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पाॅवर कंपनी के तीनों एम.डी. सर्वश्री एस.के.कटियार, राजेश शुक्ला, भीमसिंह कंवर, डायरेक्टर आर.ए.पाठक ने जैन को उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर प्रबंध निदेशकों ने श्री जैन के व्यक्तित्व एवं कृत्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और विविध विषयों के जानकार होने के कारण उनके ज्ञान का लाभ कार्यालयीन कार्यों में देखने को मिलता रहा है। समारोह में सेवानिवृत्त जी.एम. जैन ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार लोड डिस्पैच सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुभेलाल कोरटिया एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) ललित कुमार वर्मा को सेवानिवृत्ति उपरांत देय हितलाभों के साथ उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक एम.आर.बागड़े,संजय पटेल, एस.के.ठाकुर, श्री सीएल नेताम, वी.के.साय, के.एस.मनोठिया, वी.के.दीक्षित, मनीष गुप्ता, संदीप मोदी, एम.एस.चैहान, श्री संदीप वर्मा, एस.के.गजपाल, एम.एस.कंवर, मुख्य अभियंता श्री पीपी सिंह, के.बी.पात्रे, संजय तिवारी, श्री राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रकला गिडवानी, श्रीमती शारदा सोनवानी, सुभाष शर्मा, गिरीश गुप्ता , हेमंत सिंह, एम.जामुलकर, ए.एम.परियल, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र एवं प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविंद सिंह पटेल द्वारा किया गया।
पाॅवर कंपनी में सेवानिवृत्ति समारोह:महाप्रबंधक (वित्त) यशोभद्र जैन सहित 3 विद्युत कर्मियों की विदाई
