रायपुर (वनांचल न्यूज) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इकाई की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2025-26 की घोषणा की गई। इस घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं और परिषद कार्यकर्ताओं के बीच उल्लास का माहौल देखने को मिला।घोषित कार्यकारिणी के अनुसार विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष के रूप पर शशांक सोनवानी चुने गए हैं, और मंत्री के रूप भूषण शर्मा चुने गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के रूप में देव कुमार बर्मन, सुश्री अंजू कोला और अविनाश का चयन हुआ है। वहीं सह मंत्री के रूप में सुश्री श्वेता मार्कण्डे, शिवम् सिंह और लिकेश वर्मा चयनित हुए |एसएफडी संयोजक शुभम प्रताप, एसएफएस संयोजक अर्पित सिंह, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक पूनम चंद्रवंशी, खेलो भारत संयोजक भूपेंद्र चौहान एवं सोशल मीडिया संयोजक अर्पित झा के अलावा सभी डिपार्टमेंट के हेड भी बनाएगा | नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे छात्रहितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने, छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान तथा सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।कार्यकारिणी गठन के मौके पर रायपुर महानगर मंत्री सुजल गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रथम राव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युगांत वर्मा महानगर सहमंत्री हर्षित कौर दक्षिण भाग मंत्री ओम साहू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
