विष्णुदेव साय सरकार में 20 महीनों में छत्तीसगढ़ बना देश का बड़ा इंवेस्टमेंट हब – अमित चिमनानी

*नया रायपुर होने जा रहा सेंट्रल इंडिया का इकानॉमिक स्पाइन *

रायपुर (वनांचल न्यूज)| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 20 महीनोें में छत्तीसगढ़ देश का बड़ा इंवेस्टमेंट हब बना है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ निवेशकों की पहली पसंद है। ‘इंडस्ट्री डायलॉग 2’ में छत्तीसगढ़ को निवेशकों द्वारा 1.25 लाख करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव मिले हैं। दिल्ली समिट में 15 हजार 184 करोड़ रूपए, मुम्बई समिट में 6 हजार करोड़ रूपए और बैंगलुरू समिट में ऊर्जा क्षेत्र में वृहद निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वहीं पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा नवा रायपुर में 1100 करोड़ रूपए की लागत से सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित की जा रही है, जो हर साल 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि स्वास्थ्य, वेलनेस और पर्यंटन के क्षेत्र में 3119 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मिले है। रैकबैंक द्वारा 150 मेगावाट क्षमता का डेटा सेंटर भी बन रहा है, जिससे बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस नीति की वजह से पिछले सात माह में ही अब तक लगभग 7 लाख करोड़ रूपए का निवेश छत्तीसगढ़ आ चुका है, इसमें पावर सेक्टर में तीन लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, पूर्व सैनिकों, नक्सल प्रभावित लोगों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सस्ती दरों पर ज़मीन और बेहतर एफएआर (बिल्डिंग की ऊंचाई की छूट) मिल रही है।औसतन देखे तो प्रति महीने छत्तीसगढ़ को 35 हजार करोड़ और प्रतिदिन 1200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल रहे है।निवेशकों को मदद हेतु सरकार कनेक्टिवी बढ़ाने कर रही बड़े कामरेल्वेभाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रेलवे बजट 22 गुना बढ़ा दिया है और रेलवे द्वारा यहां 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं पर काम हो रहा है। खरसिया-नवा रायपुर-परमालकसा रेल प्रोजेक्ट से बलौदाबाजार और खरसिया जैसे सीमेंट हब जुड़ेंगे। जगदलपुर-रावघाट 3500 करोड़ रूपए की लागत वाली रेल लाइन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। छत्तीसगढ़ देश की कुल माल ढुलाई का छठवां हिस्सा अपने रेलवे नेटवर्क से संभाल रहा है। पिछले 11 सालों में जितनी पटरियां बिछीं, वो 1853 से 2014 तक बिछी कुल पटरियों से कहीं ज्यादा हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 2014 से 2025 तक 21,380 करोड़ रुपये खर्च किए गए।नई लॉजिस्टिक पॉलिसी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब बनाने के उद्देश्य से राज्य के लॉजिस्टिक सेक्टर को मजबूत करने नई लॉजिस्टिक पॉलिसी लाई गई है। यह नीति खासतौर पर बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी जिलों में लॉजिस्टिक हब, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट सेंटर सुविधाएं विकसित करने पर केंद्रित है। इन क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को 10 अतिरिक्त अनुदान और 40 तक अधोसंरचना सहायता दी जाएगी। इससे भंडारण सुविधा बेहतर होगी, व्यापार की लागत घटेगी और निर्यात बढ़ेगा। ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना से स्थानीय उत्पादकों को बाहर के बाजार तक पहुंच मिलेगी।नये कानून/नई उद्योग नीतिउद्योगों को लेकर हम अग्रणी राज्य बन रहे हैभाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 2025 लागू किया गया है, जिससे छोटे व्यापारियों को राहत मिली है। 10 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान इस कानून से बाहर हैं। रजिस्ट्रेशन समेत सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे समय की बचत और सुविधा दोनों मिलेगी। महिला कर्मचारियों को रात की शिफ्ट में काम करने की इजाज़त सुरक्षा के साथ दी गई है। राज्य सरकार ने 350 से अधिक रिफॉर्म्स किए है।नया रायपुर बन रहा सेंट्रल इंडिया का इकानॉमिक स्पाइन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि नवा रायपुर को आईटी, फार्मा और एजुकेशन का हब बनाने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। यहां आईटी पार्क, डाटा सेंटर, फार्मा हब और मेडिसिटी जैसी सुविधाएं तैयार हो रही हैं। बीपीओ और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। लगभग 200 एकड़ में आधुनिक मेडिसिटी विकसित किया जा रहा है। 142 एकड़ में फार्मास्यूटिकल हब के निर्माण के लिए जमीन का आबंटन। नवा रायपुर में ही इलेक्ट्रानिक्स से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। नवा रायपुर में 30 एकड़ में 30 करोड़ रुपए की लागत से रेडीमेड गारमेंट पार्क बनने जा रहा है।ऽ 30 एकड़ में ही 40 करोड़ रुपए की लागत से फर्नीचर क्लस्टर बनाया जा रहा है।नवा रायपुर में लाइवलीहुड सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का निर्णय इस बजट में लिया।ऽ नवा रायपुर- संबलपुर बैराज जलमार्ग और मेट्रो के लिए सर्वे किए जा रहे हैं। नवा रायपुर से कार्गाे की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।20 महीनों के छोटे से कार्यकाल में विष्णु देव साय सरकार में औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति की एक नई उड़ान भरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *