रायपुर (वनांचल न्यूज) | कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार एलुमनाई एसोसिएशन (KTUJMAA), कथाडीह, छत्तीसगढ़ स्थापना के 25वें वर्ष (सिल्वर जुबली वर्ष) के उपलक्ष्य में अपना प्रथम एलुमनाई मीट रविवार, 21 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करने जा रहा है। इस अवसर पर 2007 से लेकर 2025 बैच तक के पूर्व छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। यह आयोजन विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य उद्घाटन सत्र से होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण, गणमान्य अतिथि एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले पूर्व छात्र अपने अनुभव एवं विचार साझा करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य एलुमनाई के योगदान का सम्मान करना और पूर्व विद्यार्थियों व उनके मातृसंस्थान के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण “एक पेड़ माँ के नाम”वृक्षारोपण अभियान होगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक एलुमनाई परिसर में एक पौधा रोपेगा। यह पहल विकास, स्मृति और सततता का प्रतीक होगी। साथ ही, एलुमनाई को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराने का भी अवसर मिलेगा, जिसमें टीवी स्टूडियो, रेडियो स्टेशन, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन कराया जाएगा। दिन का एक अन्य महत्वपूर्ण चरण होगा KTUJMAA का औपचारिक परिचय, जिसके बाद एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र का उद्देश्य एलुमनाई को संघ की भावी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करना और शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं विकासात्मक पहल में सहयोग के अवसर तलाशना है। “एलुमनाई मीट केवल स्मृतियों का उत्सव नहीं है, बल्कि मार्गदर्शन, नेटवर्किंग एवं सामूहिक विकास का सशक्त मंच है। मीडिया, अकादमिक, कॉरपोरेट तथा लोकसेवा से जुड़े पूर्व छात्र-छात्राओं की भागीदारी से यह आयोजन विश्वविद्यालय को समृद्ध करेगा और समाज एवं संचार क्षेत्र में योगदान हेतु आजीवन संबंधों को सुदृढ़ बनाएगा।”- महादेव कावरे (आईएएस), कुलपति, KTUJM
21 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा KTUJMAA का प्रथम एलुमनाई मीट
