दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के भाटापारा स्टेशन में चालक दल कर्मी व ट्रेन मैनेजर संयुक्त लॉबी के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण

00 मंडल रेल प्रबंधक दयानंद के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।

रायपुर (वनांचल न्यूज) | दिनांक 08-09-2025 को द.पू. मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के भाटापारा स्टेशन में चालक दल कर्मी व ट्रेन मैनेजर संयुक्त लॉबी के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण दयानंद, मंडल रेल प्रबंधक /द. पू. म. रेलवे, रायपुर मंडल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । इस गरिमामयी समारोह में अनुराग तिवारी, वरि. मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) / द.पू.म. रेलवे, रायपुर मंडल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे ।इस सर्वसुविधा युक्त संयुक्त चालक दल व ट्रेन मैनेजर संयुक्त लॉबी से भाटापारा स्टेशन में पदस्थ चालक दल व ट्रेन मैनेजर की ट्रेन परिचालन हेतु बुकिंग किया जायेगा, जो की अभी तक पुरानें स्टेशन भवन में अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा था ।इस अवसर पर विद्युत परिचालन विभाग द्वारा प्रकाशित ग्रेडिएंट व सिगनल यार्ड लेआउट पुस्तिका एवं विभाग द्वारा विकसित वेब साईट “सारथी” का लोकेशन पुस्तिका विमोचन भी मंडल रेल प्रबंधक / द. पू. म. रेलवे, रायपुर मंडल के कर कमलों द्वारा किया गया ।ग्रेडिएंट व सिगनल लोकेशन पुस्तिका में रायपुर मंडल के चालक दल जिन भी स्टेशनों तक ट्रेन का संचालन करतें है, वहाँ तक कि सम्पूर्ण जानकारी जैसे – सिगनलों का लोकेशन, पुरे सेक्शन का ग्रेडिएंट (उतार-चढ़ाव) व कर्वेचर, उपलब्ध कराई गई है । यार्ड लेआउट पुस्तिका जो की कैलेंडर साइज़ में बड़ा आकार में छापा गया है, रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों/यार्डों के मानचित्र को चालक दल के लिए आवश्यक सभी जानकारियों के साथ छापा गया है । इन पुस्तिकाओं में उपलब्ध जानकारियों का उपयोग रायपुर मंडल के लगभग 3000 चालक दल कर्मी अपने दैनिक ड्यूटी के दौरान, ट्रेन के संचालन को और अधिक सुरक्षा के साथ और आत्मविश्वाश के साथ कर सके, जिसका सीधा लाभ रायपुर मंडल में परिचालित लगभग 550 यात्री एवं मॉल वाहक गाड़ीयों के संचालनमें मिलेगा ट्रेन संचालन कर सकेंगें । अतः उन्हें इस प्रकार की आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा कर ही रेलवे अपने लक्ष्य सुगम व सुरक्षित रेल यात्रा और मॉल ढुलाई को प्राप्त कर सकता हैरायपुर मंडल के विद्युत परिचालन विभाग ने आज एक नए सोपान का आगाज करते हुए, अपने चालक दल कर्मियों को सदैव अपडेटेड रखने के लिए एक वेब साईट “सारथी” का लांच किया, जिसमे चालक दल से सम्बंधित सभी जानकारियां एक ही क्लीक में एक ही जगह उपलब्ध हो जायेगा जो कि किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में कभी भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा । जिससे चालक दल कर्मियों को दिन प्रति दिन जारी किए जाने वाली उपयोगी सुरक्षा व तकनिकी परिपत्र एक जगह एकत्रित होते रहेंगे और जब भी उन्हें आवश्यकता होगी, इनका उपयोंग वे बहुत ही आसान तरीके से कर सकेंगे । इस वेब साईट को www.crewsarthi.online से खोला जा सकता है । इसके लिए एक QR कोड भी जारी किया गया जो सभी क्रू लॉबी में लगा रहेगा जिसे चालक दल अपने मोबाइल पर स्कैन कर इस इस वेब साईट को खोला सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *