00 प्रोजेक्ट ‘आओ बांटे खुशियां’: जन्मदिन पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने बच्चों संग मनाया उत्सव
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर कुणाल सिन्हा ने आंगनबाड़ी केंद्र शीतलपारा, आमापारा, रायपुर में बच्चों को हलवा पूड़ी खिलाकर और चॉकलेट बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।
श्री सिन्हा ने बताया कि मैंने अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। मैं जिला प्रशासन के इस अनुकरणीय पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं | मैं सभी शासकीय कर्मचारी से अनुरोध करता हूं कि अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों को न्योता भोज में पौष्टिक आहार खिलाकर मनाएं |
