तिरंगा फहराने वाले वीर सपूत मनेश को श्रद्धांजलि, नक्सलवाद के खिलाफ अभाविप का ऐलान

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | देशभक्ति का भाव जागृत करने के लिए प्रयासरत आदिवासी युवक की नक्सलियों द्वारा की गई निर्मम हत्या निःसंदेह देशविरोधी तत्वों के कायराना हरकत को प्रदर्शित करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा सरकार से दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग करती है।

अभाविप कांकेर जिले में घटित इस दर्दनाक एवं शर्मनाक नक्सली घटना की कठोर निंदा करता है, जिसमें छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव के आदिवासी युवक मनेश नुरुटी की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेश नुरुटी ने नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराकर भारत माता के जयकारे लगाए थे। राष्ट्रभक्ति के इस साहसिक कार्य से बौखलाए नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर उसे पुलिस का मुखबिर करार दिया और अमानवीय तरीके से मौत के घाट उतार दिया। यह कृत्य न केवल आदिवासी समाज की देशभक्ति भावना पर आघात है, बल्कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का भी घोर उल्लंघन है।

अभाविप का मानना है कि मनेश नुरुटी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा मनेश नुरुटी के परिवार को पूर्ण न्याय एवं सहायता प्रदान की जाए।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर वीर शहीद मनेश नुरुटी को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

00 अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा –“आदिवासी समाज के वीर पुत्र मनेश नुरुटी ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर यह संदेश दिया कि भारत माता के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। नक्सलियों की कायराना हरकत उनकी हताशा को दर्शाती है। एबीवीपी हर परिस्थिति में राष्ट्रविरोधी ताकतों के विरुद्ध संघर्षरत रहेगी। हम मनेश को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और यह स्पष्ट करते हैं कि तिरंगे के अपमान और देशभक्ति की आवाज़ को दबाने का हर प्रयास विफल होगा।

00 अभाविप दक्षिण भाग मंत्री ओम साहू ने कहा – मनेश नुरुटी की शहादत आदिवासी समाज की अटूट राष्ट्रभक्ति और साहस का प्रतीक है। यह घटना नक्सलियों की कायराना मानसिकता को उजागर करती है। एबीवीपी स्पष्ट करती है कि देश की एकता, अखंडता और तिरंगे के सम्मान के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। सरकार को चाहिए कि इस घटना में शामिल सभी नक्सलियों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी भारत माता के वीर सपूत पर हाथ उठाने का दुस्साहस न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *