
00 माता कौशल्या की प्रथम आरती करेंगे महंत राजेश्री राम सुंदर दास जी महाराज
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा माता कौशल्या के संग तीजा तिहार का आयोजन चंदखुरी में किया जा रहा है इस आयोजन के लिए अयोध्या से मिट्टी लाकर मूर्ति का निर्माण किया गया है जिस आज चंदखुरी ले जाया गया | जिनका स्थापना कल पोला के पावन पर्व पर चंदखुरी फॉर्म में पंडवानी गायिका प्रभा यादव के निवास पर की जावेगी | जहां माता पांच दिन विराजमान रहेगी | माता की छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं रीति रिवाज के अनुसार बेटी मानकर माता की सेवा की जावेगी उक्त जानकारी देते हुए परिषद के निदेशक राकेश तिवारी ने बताया कि कल प्रथम आरती में दूधाधारी मठ के महंत राजेश्री राम सुंदर दास जी एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतीक बैस विशेष रूप सेउपस्थित रहेंगे आज के कार्यक्रम में डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, मोहन साहू, मनीष लदेर, नितेश यादव, प्रभा यादव, तनु यादव, आदि उपस्थित रहे |