
00 पूर्व छात्र योगेश यादव के सरकारी सेवा में चयन होने पर विद्यालय ने भेंट किए वाद्ययंत्र
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | माधव बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरापारा रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपाध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर क्रिष मित्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष माधव लाल यादव, रामदेव यादव, अभिभावक प्रतिनिधि रोहित कुमार साहू, श्रीमती नीता जैन सामाज सेविका एवं मुख्य वक्ता शहीद राजीव पांडे वार्ड के पूर्व पार्षद सुभाष तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र श्री योगेश यादव, जिनका हाल ही में सरकारी सेवा में चयन हुआ है, ने विद्यालय को वाद्ययंत्र भेंट किए। उनके इस योगदान से समारोह का उत्साह और भी बढ़ गया।स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन ने बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए सभी को प्रेरणा और गर्व का अनुभव कराया।