
अग्रसेन भवन का जल्द होगा नवनिर्माण : बजरंज अग्रवाल
खरसिया (वनांचल न्यूज़) । श्री अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट की हुई बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें सर्वसम्मति बजरंज अग्रवाल (एलआर) चौथी बार अध्यक्ष बनने का मौका मिला बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बजरंज अग्रवाल को बधाई दी इसके साथ ही पिछला आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष श्री सुल्तानिया द्वारा प्रस्तुत किया गया जो की सर्व सम्मति से पारित हुआ। लखीराम अग्रवाल ने नेतृत्व में 1978 में अग्रसेन भवन का निर्माण हुआ जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश भर में हुई थी।
अग्रसेन जनकल्याण की हुई बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे अग्रसेन भवन (पुराने) को डिस्मेंटल कर भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमे बेसमेंट पार्किंग बनाई जाएगी उसके ऊपर लगभग 6 हजार फुट का भव्य और सुसज्जित हाल बनाया जाएगा, हाल के ऊपर प्रथम तल में सर्वसुविधा युक्त 22 कमरों का निर्माण किया जाएगा, सबसे ऊपर पार्टी के लिए छत टेरिस पर बहुत ही सुंदर गार्डन युक्त निर्माण किया जाएगा। अग्रवाल समाज के कमजोर वर्ग के लिए कम दर पर भवन उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही सामाजिक कार्यों हेतु निःशुल्क भवन उपलब्ध करवाया जाएगा । बजरंग अग्रवाल के कार्यकाल में अग्रसेन भवन और कन्या विवाह भवन का कायाकल्प लगातार किया जाता रहा है। इनके प्रथम कार्यकाल में कन्या विवाह भवन का जीर्णोद्धार करवाया गया इनके दूसरे कार्यकाल में कन्या विवाह भवन के ऊपरी मंजिल में हाल और कमरों का निर्माण करवाया गया और इनके तीसरे कार्यकाल में अग्रसेन भवन के पिछले हिस्से में हाल और बहुत सुंदर कमरों का निर्माण करवाया गया अब इनके चौथे कार्यकाल में अग्रसेन भवन का बहुत ही भव्य रूप से मिर्माण करवाया जाएगा। बरजंग अग्रवाल ने अपने 11 साल के अध्यक्षीय कार्यकाल में कन्या भवन और अग्रसेन की रूप रेखा ही बदल दी। जल्द ही आने वाले समय मे नए ट्रस्टी बनाये जाएंगे।
नई समिति इस प्रकार है अध्यक्ष बजरंज अग्रवाल (एलआर) सचिव राजेश घंसु, कोषाध्यक्ष श्री सुल्तानिया, उपाध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष शिव रानी सती, सह सचिव अनिल बरतुंगा, और आरक्षणकर्ता बजरंज अग्रवाल कोटमी बने है, इन ट्रस्टियों की भी उपस्थिति रही अशोक ऐरन, विमल (एसएन) संतोष सीए।