छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बनेगा सख्त कानून : अगले सत्र में आयेगा कानून, CM बोले :- कानून तो है…लेकिन और शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है..

रायपुर (वनांचल न्यूज़) | छत्तीसगढ़ में जल्द ही धर्मांतरण पर सख्त कानून आने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को रायपुर में हिंदू जनजागृति मंच द्वारा आयोजित हिंदू राष्ट्र अधिवेशन में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए नया कानून तैयार कर लिया गया है और इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, “धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। हमने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही लागू करेंगे ताकि जबरन या प्रलोभन देकर किए जा रहे धर्मांतरण पर रोक लग सके।”गौ रक्षा और मंदिर पुनरुत्थान पर भी सरकार का फोकसकार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने गौ रक्षा को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर कोई भी गौवंश या मवेशी दिखाई नहीं देना चाहिए। सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है।”साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से भी आह्वान किया कि वे आगे आकर गौ माता की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मंदिरों के पुनरुत्थान की दिशा में भी काम जारी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार और विकास के लिए योजना बना रही है।हिंदू जनजागृति मंच का अधिवेशनहिंदू जनजागृति मंच द्वारा आयोजित इस अधिवेशन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच के वक्ताओं ने धर्मांतरण, लव जिहाद, और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा जैसे मुद्दों पर चिंता जताई और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *