खरसिया के श्याम मुरथलिया की उड़ान अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक

खरसिया (वनांचल न्यूज़) | हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि स्वर्गीय राम मुरथलिया के भांजे, खरसिया निवासी श्याम सिंघल मुरथलिया ने रायपुर के अपने साथियों हरजोत सलूजा और ऋतिका जुमानी के साथ मिलकर ICAI (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पिच डेक प्रतियोगिता में अखिल भारतीय प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह प्रतियोगिता 18-19 जुलाई 2025 को जयपुर में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर की प्रमुख टीमों ने भाग लिया। श्याम एवं उनकी टीम ने पहले क्षेत्रीय स्तर पर 34 टीमों को हराकर CIRC (Central India Regional Council) का प्रतिनिधित्व किया और फिर राष्ट्रीय स्तर पर 4 टीमों को पराजित कर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
अब यह विजेता टीम भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएगी, जहाँ ICAI की ग्लोबल पिच डेक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यह खरसिया ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
हम समस्त नगरवासियों से आग्रह करते हैं कि इन होनहार युवाओं को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दें ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *