00 जीनियस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा का प्रेरक संबोधन
रायपुर (वनांचल न्यूज़) | जीनियस पब्लिक स्कूल, बोरीयाखुर्द, रायपुर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा शामिल हुईं।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों का शाला प्रवेश कराया गया। इस दौरान सभी बच्चों का तिलक लगाकर, चॉकलेट और पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर डॉ. वर्णिका शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा, सभी बच्चे भगवान का रूप होते हैं। इस शाला प्रवेश उत्सव में मैं सभी बच्चों का हार्दिक स्वागत करती हूँ। बच्चों की पहली गुरु उनकी माँ होती है, पहला विद्यालय उनका घर होता है, जहाँ वे संस्कार सीखते हैं। उसके बाद विद्यालय उन्हें उनके भविष्य की दिशा दिखाता है।उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और स्वयं भी मोबाइल का सीमित उपयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद करें, समय बिताएं, ताकि उनका समुचित मार्गदर्शन हो सके और वे सही दिशा में आगे बढ़ें।डॉ. शर्मा ने अंत में कहा मैं आप सभी को शाला प्रवेश उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ। आप सभी बच्चे जीवन में ऊँचाइयाँ प्राप्त करें और अपने माता-पिता, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।”इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सुषमा साहू, फिल्म निर्माता अजय त्रिपाठी, विद्यालय के डायरेक्टर श्री श्याम सुंदर शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा सहित शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

